आज के समय में हर कम्पनी अपने सामान को बेचने के लिए लोन की सुविधा देती है। ताकि उसकी विक्री ज्यादा से ज्यादा हो।ऐसे में कम्पनी उन ग्राहको को लोन जल्दी देती है जिसका cibil score अच्छा हो
CIBIL Score आपके क्रेडिट इतिहास का तीन अंकों का संख्यात्मक सारांश है। CIBIL रिपोर्ट (जिसे CIR यानी क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट भी कहा जाता है) इसमें पाए गए क्रेडिट इतिहास का उपयोग करके व्यक्ति के पिछले लोन से सम्बिन्धत लेन देन की जानकारी प्राप्त किया जाता है।
एक क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट में निश्चित समय की अवधि में ऋण प्रकारों और क्रेडिट संस्थानों में एक व्यक्ति का क्रेडिट भुगतान का इतिहास है। सीआईआर Cibil report में आपकी बचत, निवेश या सावधि जमा का विवरण नहीं होता है